कांग्रेस (Congress ) प्रवक्ता राजीव त्यागी (Spokesperson Rajiv Tyagi ) के निधन की खबर से हर कोई सकते में हैं. एक पल के लिए किसी को यकीन नहीं हो रहा है. शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से उनका निधन हो गया. लेकिन राजीव त्यागी के असामयिक निधन से लोग हैरान हैं. कांग्रेस की ओर से सैकड़ों बहसों में हिस्सा ले चुके राजीव त्यागी को हर कोई जानता था. वहीं, उनके निधन पर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा कि, कॉंग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया. राजीव त्यागी के कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएं.
बता दें कि निधन से ठीक पहले राजीव त्यागी एक चैनल पर कांग्रेस का पक्ष लेकर डिबेट पर पहुंचे थे. जहां पर एक घंटे का डिबेट शो था. ठीक इससे पहले उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में कहा था कि आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहूंगा. धन्यवाद. लेकिन डिबेट के बाद अचानक से उनके निधन की खबर सामने आई. जिसके बाद हर कोई सकते में आ गया. वहीं उनके निधन के बाद कांग्रेस के अलाकामन नेताओं भी उनके परिवार से फोन पर बात की. यह भी पढ़ें:- Rajiv Tyagi Dies: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, मौत से पहले आखिरी ट्वीट, शाम 5 बजे TV पर डिबेट में दिखूंगा, अविश्वास में ट्विटर यूजर्स.
राहुल गांधी का ट्वीट:-
कॉंग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया।
राजीव त्यागी के कॉंग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे।
उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएँ। pic.twitter.com/9C0SNuFFYK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 12, 2020
राजीव त्यागी के निधन पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में आज तक न्यूज़ चैनल डिबेट किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है..अभी भी शब्द नहीं मिल रहें. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना.











QuickLY