नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी (Rajiv Tyagi) का निधन हो गया है. शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के साथ ही विरोधी पार्टी के नेताओं की तरफ से दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं निधन से कुछ समय पहले उन्होंने एक निजी चैनल पर डिबेट में शामिल होने को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था.
राजीव त्यागी निधन से पहले अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहूंगा. धन्यवाद. वहीं राजीव त्यागी के निधन पर ट्वीटर के यूजर्स हैरान हैं. किसी को इस दुखद घटना पर यकीन भी नहीं हो रहा है. यह भी पढ़े: Congress spokesperson Rajiv Tyagi Passes Away: कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन
आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहूंगा। धन्यवाद।
— Rajiv Tyagi (@RTforINDIA) August 12, 2020
यूजर्स के ट्वीट:
प्रिय राजीव जी आज शाम 5 बजे आपका डिबेट देखा था आजतक पर, विश्वास नही हो रहा आप हमारे बीच नही रहे असंभव ऐसा नही हो सकता, ॐ शांति 😢🙏 pic.twitter.com/h0naSsX42X
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 12, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता राजू त्यागी ने निधान पर एक यूजर ने लिखा कि वो जहरीली डिबेट सब याद रखा जाएगा
वो जहरीली डिबेट !
सब याद रखा जाएगा.. pic.twitter.com/jhHcClGWyf
— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 12, 2020
वहीं उनके निधन पर जहां लोग हैरान हैं. वहीं कुछ यूजर उन्हें उनके डिबेट की क्लिप ट्वीट श्रधांजलि दी है. अजय झा नाम के यूजर ने ट्वीट श्रधांजली देते हुए लिखा कि आखरी डिबेट.. ऐसे माहौल और तनाव को कम करना चाहिए..RIP
आखरी डिबेट.. ऐसे माहौल और तनाव को कम करना चाहिए..RIP @RTforINDIA pic.twitter.com/WBKJwrse0U
— Ajay Jha (@Ajay_reporter) August 12, 2020
वहीं राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस पार्टी के साथ हे विरोधी पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट कर उनके परिवार के प्रति दुःख जताया है. त्यागी के निधन पर जहां कांग्रेस पार्टी के तरफ से दुःख जताया गया, वहीँ राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस का ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया.राजीव त्यागी के कॉंग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएँ. दरअसल राजीव त्यागी शाम को पांच बाजे राष्ट्रीय चैनेल आज तक पर डिबेट करने गए थे. वहां से आने के बाद उनकी अचानक से तबियत खराब हुई और हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाते समय उनका निधन हो गया.