पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पीत किया. इस दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बाम्बे प्रेसीडेंसी (मुंबई) में हुआ था. देश की आजादी के समय राजीव गांधी की उम्र सिर्फ 3 साल थी. आगे चलकर यही राजीव गांधी 40 की उम्र में वो देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.
राजीव गांधी जब राजनीति में नहीं थे तो वे बतौर पायलट एयर इंडिया में काम कर रहे थे. राजीव गांधी की मुलाकात सोनिया गांधी से कैम्ब्रिज से हुई थी जो उस समय वहां अंग्रेजी की पढ़ाई कर रही थीं. जिसके बाद उन्होंने 1968 में नई दिल्ली में शादी कर ली. लेकिन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें राजनीती में आना पड़ा और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने 401 सीटें जीती थीं. राजीव गांधी के शासनकाल में 508सीटों में से 401 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा था. पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की ही तरह राजीव गांधी सरकार के दौरान भी देशभर में डिजीटाइजेशन और कंप्यूटराइजेशन पर विशेष ध्यान दिया गया था.
यह भी पढ़ें:- राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष: देश में तकनीकी क्रांति लानेवाले सबसे युवा प्रधानमंत्री!
पीएम मोदी ने दी श्रद्दांजलि
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Tributes to our former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi on his birth anniversary." pic.twitter.com/tqTKMwkKMs
— ANI (@ANI) August 20, 2019
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी ने भी दी श्रद्दांजलि
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi, Former Prime Minister Dr Manmohan Singh, Rahul Gandhi, & Priyanka Gandhi Vadra pay tributes to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his 75th birth anniversary. pic.twitter.com/3tcPgY4u3K
— ANI (@ANI) August 20, 2019
गौरतलब हो कि राजीव गांधी जब वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे। 21 मई 1991 को रात तकरीबन 10 बजकर 10 मिनट पर राजीव गांधी रैली स्थल पर पहुंचे. तो अभिवादन के लिए एक महिला आगे आई जिसने अपने कमर में बम बांध रखा था. इस महिला आत्मघाती हमलावर राजीव गांधी के गले में हार डालने के बाद बटन को दबा दिया. जिसके बाद तेज धमाका हुआ और देश ने सच्चा नेता खो दिया.