जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयुपर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. करणी विहार थाना (Karni Vihar Police Station) इलाके में रहने वाले एक युवक ने पत्नी के गुमशुदा होने का केस दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसके दोस्त के साथ भाग गई है. वह उससे वॉट्सएप पर बात तो करती है, लेकिन बुलाने पर आती नहीं है. शख्स के शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसकी शादी करीब एक साल पहले हुई है. वह शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी के साथ जयपुर रहने के लिए आ गया. यहां वह करणी विहार थाना इलाके में किराए के मकान लेकर अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. इस बीच उसके घर उसके दोस्त राहुल का आना जाना था. दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद उसकी पत्नी उसके साथ भाग गई. यह भी पढ़े: UP: शादी के 6 साल बाद महिला को युवक से हुआ प्रेम, घर से भागी; पकड़े जाने पर पुलिस से बोली इसके लिए पति जिम्मेदार
पीड़ित युवक के अनुसार इस बात की जानकारी उसने बंगाल में रहने वाली सास को दी तो उन्होंने पुलिस के पास जाने से मना कर दिया. युवक के मुताबिक उसकी सास ने कहा कि वह अपने आप वापस आ जाएगी. उसने एक दो दिन देखा जब उसकी पत्नी वापस नहीं आई तो उसने पत्नी के गायब होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई.
युवक ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त के साथ पत्नी को भाग जाने के बाद वह उससे तो बात कर रही है. मैसेज भी करती हैं. जब उसे वह वापस आने को कहता है तो वह आने से मना कर देती है.वह कहां रह रही है, यह भी नहीं बता रही है. ज्यादा पूछताछ करने पर अपना फोन भी बंद कर लेती है. वह चाहता है कि वह वापस उसके पास लौट आये. लेकिन वह नहीं आ रही है.