Rajasthan: बंदूक लेकर इंस्टाग्राम रील बना रहा था युवक, तभी चल गई गोली; हुई मौत
Representational Image | Pixabay

कोटा: आए दिन इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में लोग तरह-तरह की स्टंट करते हैं और अपनी जान गवां बैठते हैं. ऐसी ही एक घटना राजस्थान के कोटा से सामने आई है. जहां एक युवक देसी बंदूक लेकर इंस्टाग्राम रील बना रहा था, तभी अचानक से बंदूक चल गई और गोली युवक के सीने में लग गई और युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान झालावाड़ जिले के मन्होरेथाना क्षेत्र निवासी यशवंत नागर के रूप में हुई. युवक की उम्र 22 साल थी और वह ग्रेजुएशन का छात्र था. Rajasthan: बिना ओटीपी के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर उड़ाए करीब दो लाख रुपए.

घटना बुधवार दोपहर की है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार शहर के महावीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर एक 22 वर्षीय स्नातक छात्र की उस समय मौत हो गई, जब वह सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए जिस देसी पिस्तौल का इस्तेमाल कर रहा था, वह गलती से चल गई और गोली उसके सीने में जा लगी.

यशवंत नागर कोटा में मानविकी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. डीएसपी मनीष शर्मा ने कहा कि यशवंत अपने एक दोस्त के साथ देसी पिस्तौल पकड़कर वीडियो बना रहा था, तभी गलती से ट्रिगर दब गया. घटना के तुरंत बाद युवज को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. डीएसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि पिस्तौल किसके पास थी और युवक के पास बंदूक कैसे आई.

स्टंटबाजी के चक्कर में जा रही जानें

यह इस तरह की पहली घटना नहीं हिया. आए दिन इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. कभी रील बनाने के चक्कर में तो कभी सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज, लाइक्स और कमेंट हासिल के चक्कर में आज कल लोग, खासकर युवा वर्ग अपनी जान को खतरे में डाल रहा है. जान से अधिक कीमती कुछ नहीं है इसलिए सोशल मीडिया के लिए ऐसा कुछ न करें साथ ही अगर आप किसी को इस तरह का काम करते देखते हैं तो उन्हें भी रोकें.