Rajasthan Shocker: कोटा में आपसी झगड़े के बाद पड़ोसियों ने 40 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीट कर की हत्या, 5 गिरफ्तार
राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति के हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर पीट पीटकर मार डाला,
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में एक व्यक्ति के हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर पीट पीटकर मार डाला, दरअसल उद्योग नगर थाना क्षेत्र (Udhyog Nagar Police Station) के सूर्यनगर में रहने वाले शशि भूमलिया (Shashi Bhumlia) की शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उसके पड़ोसी पिन्टू उर्फ राकेश (Rakesh) से किसी बात को लेकर बहस हो गई और बात गाली-गलौच तक पहुंच गई. झगड़े के बाद शशि घर आ गया था. इसके थोड़ी देर बाद ही पिन्टू व उसके साले आकाश, विशाल, शेखर तथा उनका पड़ोसी रणजीत शशि के घर पहुंचे गए. सब ने मिलकर शशि को लात घूसों से पिटाई की.
पिटाई के बाद जबरदस्त मारपीट से शशि बेहोश हो गया. वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग गए. वारदात के बाद शशि की पत्नी रीना (Reena) ने इसकी सूचना उसने अपने देवर अनिल को दी. जिसके बाद इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद मौके वरदाता पर पहुंची पुलिस ने बेहोश अवस्था में शशि को लेकर एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) पहुंची. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने शशि को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: राजस्थान में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला, 4 लोग गिरफ्तार
शशि के मौत के बाद पत्नी रीना ने उद्योग नगर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाई. रीना द्वारा पुलिस स्टेशन में दे गई रिपोर्ट बताया कि उसके पति शशि की उक्त लोगों द्वारा बेरहमी से लात घूंसों से मारपीट की वजह से हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सूर्यनगर निवासी राकेश कुमार उर्फ पिन्टू, मुख्य आरोपी उद्योग नगर के इन्द्रा गांधी निवासी विशाल नरवाल, आकाश नरवाल, चन्द्रशेखर, रणजीत के नाम शामिल हैं.