Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद नहीं
सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पद से हटाए जाने के अगले दिन बुधवार को पार्टी नेता अविनाश पांडे ने कहा कि असंतुष्ट नेता के लिए पार्टी के सभी दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी ने ट्वीट कर कहा, "पायलट के लिए पार्टी में दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.
Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पद से हटाए जाने के अगले दिन बुधवार को पार्टी नेता अविनाश पांडे ने कहा कि असंतुष्ट नेता के लिए पार्टी के सभी दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी ने ट्वीट कर कहा, "पायलट के लिए पार्टी में दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें. उन्हें अपनी गलती का अहसास है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह भाजपा के बुने जाल से निकल आएं."
उनका यह बयान तब आया है, जब पायलट ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे. अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बागियों की अगुवाई करने के कारण कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंगलवार को सचिन पायलट को राजस्थान पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है.
Tags
संबंधित खबरें
सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, भाजपा-कांग्रेस को घेरा
Rajasthan School Holidays: राजस्थान सरकार का फैसला, शीतलहर के चलते जयपुर सहित 25 जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद
Bhilwara Bus Accident: भीलवाड़ा में स्लीपर बस पलटी, 24 से ज्यादा लोग घायल
School Holidays: भीषण ठंड के चलते राजस्थान के इस जिले में 13 जनवरी को छुट्टी, इन राज्यों में भी बढ़ी छुट्टियां
\