Sachin Pilot Press Conference Live Streaming: सचिन पायलट कुछ देर में देंगे कांग्रेस के एक्शन का जवाब, यहां देखें लाइव

राजस्थान की सियासत में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद उफान सा आ गया है. कांग्रेस ने मंगलवार को सचिन पायलट को विद्रोह करने के लिये पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

सचिन पायलट (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद उफान सा आ गया है. कांग्रेस ने मंगलवार को सचिन पायलट को विद्रोह करने के लिये पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनके साथ ही सत्ताधारी पार्टी ने पायलट के वफादार दो अन्य मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. सचिन पायलट को पदों से हटाए जाने पर कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. इस बीच आज सुबह दस बजे सचिन पायलट प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी के एक्शन पर प्रतिक्रिया देने वाले है.

कांग्रेस द्वारा सभी पदों से बर्खास्त किए जाने के बाद मंगलवार शाम को सचिन पायलट ने कहा था कि सच परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता. बागी नेता ने ट्वीट किया, "सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं." इस बीच सचिन पायलट सहित बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस भेजा गया है. सूबे के विधानसभा स्पीकर ने नोटिस जारी कर 17 जुलाई तक सचिन पायलट सहित अन्य बागी विधायकों को जवाब देने के लिए कहा है.

Sachin Pilot's Press Conference on ABP News:

Sachin Pilot's Press Conference on Aaj Tak:

Sachin Pilot's Press Conference on Republic TV:

राजस्थान में संकट की शुरुआत शनिवार को पायलट और उनके वफादार विधायकों के संपर्क से कट जाने के बाद हुई. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की दो महत्वपूर्ण बैठकों में भाग नहीं लिया.

Share Now

\