जयपुर: राजस्थान में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. जनता ने राज को बदलते हुए रिवाज कायम रखा और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर बीजेपी को मौका दिया. नतीजे आए हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. राजस्थान का सीएम कौन होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है सभी बस अटकलें ही लगा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद दिल्ली से लेकर जयपुर तक पार्टी दिग्गजों के बीच बैठक और मुलाकातों का दौर जारी है. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान मंगलवार को होगा. Article 370: क्या फिर लागू होगा अनुच्छेद 370? सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश की निगाहें, जानिए क्या थी ये धारा.
राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे मंगलवार की सुबह जयपुर पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि इसी दिन मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा.
सीएम पद के लिए रेस में ये नेता
चुनाव परिणामों के बाद सीएम की रेस में बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी, पार्टी सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी, किरोड़ी लाल मीणा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं.
बीजेपी की प्रचंड जीत
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा की 199 सीट के लिए हुए चुनाव में 115 सीट पर जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस ने 68 सीट जीती हैं. हर पांच साल में राजस्थान में सत्ता बदल जाने के रिवाज को उलटने की उसकी उम्मीद इस चुनाव में अधूरी रह गई.