राजस्थान: एयरफोर्स स्टेशन के पास मिला मोर्टार बम, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
हीं पुलिस ने बम के आसपास से लोगों के गुजरने पर रोक लगा दी है. वहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बम हाइवे पर कैसे और कब पहुंचा. फिलहाल पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाल एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर हाईवे के पास मोर्टार बम मिला. इस बात की जानकारी मिलने के बाद तुरंत वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने बम के आसपास से लोगों के गुजरने पर रोक लगा दी है. वहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बम हाइवे पर कैसे और कब पहुंचा. फिलहाल पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही सेना के प्रमुख ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. क्योंकि एयर स्ट्राई के बाद भारत ने सैकड़ो आतंकियों को ढेर कर दिया था. जिसके बाद आतंकी हमले की फिराक में हैं. वहीं भारतीय सेना द्वारा लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकियों मारा जा रहा है. जिसके कारण आतंकवाद की कमर टूट जाएगी.
यह भी पढ़ें:- भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत: UAE से लाया गया जैश आतंकी निसार अहमद, 2017 में सीआरपीएफ कैंप पर करवाया था फिदायीन हमला
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से मोर्टार बरामद किए गए थे जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया था. जिले के टोसा मैदान मलिक मोहल्ला इलाके के पास से मोर्टार बरामद किए गए थे. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया, जिसने मोर्टार को नष्ट किया था.