जयपुर: जोधपुर में भारी बारिश कहर मचा रही है. भारी बारिश के बाद यहां 4 मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं. सभी बच्चे एक गड्ढे के पास खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक फिसलकर गड्ढे में चले गए. जिनमें से 4 की मौत हो गई. वहीं 1 बच्चे को बचा लिया गया है. इस बीच स्थिति को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर ने आज (27 जुलाई) जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. डमी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल कराने के आरोप में विधायक का भाई गिरफ्तार.
भारी बारिश और भीषण जल-जमाव के बीच आज बुधवार को जोधपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा. बता दें कि जोधपुर में भारी बारिश के चलते अधिकांश जिलों में जलभराव हो गया है. कई इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर है.
Rajasthan | Jodhpur district collector declares a holiday today (July 27) in all govt & pvt schools in the district, amid heavy rainfall & severe water-logging
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2022
जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं.’’
गहलोत के अनुसार चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मृतक बच्चों के परिजन को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी.
इसके साथ ही गहलोत ने लोगों से बारिश के इस मौसम में हर संभव सावधानी बरतने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि लगातार बारिश से राजस्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जहां सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गई हैं.
लगातार भारी बारिश के कारण उक्त जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. टोंक में बारिश के पानी में एक दोपहिया वाहन बह गया जबकि जोधपुर में एक सड़क पर खड़ी कार भी पानी के तेज बहाव में बह गई. इसी तरह भीलवाड़ा के आजाद नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 55 वर्षीय महिला घायल हो गई. जोधपुर से अनेक ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.