Night Curfew In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला, सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

जयपुर: कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले दूसरे अन्य राज्यों की तरह राजस्थान (Rajasthan) में भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाया जा रहा है. इसके बाद भी कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की तरफ से बुधवार को एक बैठक हुई. बैठक के बाद राज्य में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया गया है.

सरकार के इस फैसले के बाद शाम 5 बजे से ही बाजार बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शादियों में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. यह आदेश 16 अप्रैल से लागू होगा और 30 अप्रैल तक चलेगा. राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब रेस्टोरेंट्स और क्लब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित हो सकेंगे. सार्वजनिक परिवहन सेवा में भी सिर्फ 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर सकेंगे.बसों में खड़े होकर कोई भी यात्री अब नहीं कर सकेगा. यह भी पढ़े: Corona Vaccination: राजस्थान में 67,591 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया 

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू की घोषणा:

वहीं राजस्थान से ही कोरोनावायरस को लेकर ही खबर है. बुधवार को राज्य में 6 हजार 200 नए मामले सामने आए. वहीं 24 घंटे में राज्य में 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल कोरोना के मामले बढ़कर 3,81,292 हो गए हैं. जबकि 3,33,379 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, वहीं एक्टिव के 44,905 हैं. जबकि 3,008 लोगों की मौत हुई हैं.