राजस्थान सरकार ने COVID-19 टेस्टिंग के लिए जारी की गाइडलाइंस, अब टेस्ट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, टेस्टिंग लैब्स को परीक्षण के 24 घंटे के भीतर COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट देना अनिवार्य है.
जयपुर: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan Health Department) ने राज्य में COVID-19 टेस्ट के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब कोरोना वायरस के टेस्ट (Covid-19 testing) के लिए आरटी-पीसीआर ऐप में आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card Number) जमा करना अनिवार्य है. यदि टेस्ट कर रहे व्यक्ति के पास आधार कार्ड (छोटे बच्चों की तरह) नहीं है, तो परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड नंबर जमा करना होगा.
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, टेस्टिंग लैब्स को परीक्षण के 24 घंटे के भीतर COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट देना अनिवार्य है. राज्य में एक दिन में 40,000 से अधिक COVID-19 सैंपल टेस्ट करने की क्षमता है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: राजस्थान सरकार ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक शुरू किया.
राजस्थान में रविवार को कोरना संक्रमण के 611 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,909 हो गयी है. इनमें से 9,935 रोगी उपचाराधीन हैं. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 621 हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जयपुर में तीन और अजमेर, बारां, भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं सिरोही में एक-एक संक्रमित की मौत हुई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 621 हो गई है.