राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर, लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया, राज्य सरकार चलाएगी ‘श्रमिक स्पेशल’ बसे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से डरें नहीं बल्कि जांच करवाएं. राज्य सरकार ने सभी तरह की बीमारियों के उपचार के लिए इंतजाम किए है. साथ ही फंसे हुए श्रमिकों को उनके परिवार से मिलाने के लिए राज्य सरकार श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढाया गया है. हालांकि राज्य सरकार इस संबंध में वृस्तित गाइडलाइन सोमवार को जारी करेगी. गौरतलब है कि कोविड-19 (COVID-19) लॉकडाउन 3.0 रविवार मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से डरें नहीं बल्कि जांच करवाएं. राज्य सरकार ने सभी तरह की बीमारियों के उपचार के लिए इंतजाम किए है. साथ ही फंसे हुए श्रमिकों को उनके परिवार से मिलाने के लिए राज्य सरकार श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत, 123 नये मामले सामने आए
गहलोत ने कहा “श्रमिकों एवं उनके परिजनों का अपने घर लौटने के लिए सैकड़ों किलोमीटर धूप में पैदल चलना बेहद तकलीफदेह है. राज्य सरकार इस पीड़ा से उन्हें राहत देने के लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी. निर्देश दिए कि रोडवेज इसके लिए बसें तैयार रखे.” राजस्थान की जेलो में बंद कैदियों की वायरस संक्रमण की रैंडम सैम्पलिंग पर निर्णय कल
उन्होंने कहा कि कोरोना आगे क्या रूप लेगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. इसके लिए पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ काम करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की गहन मॉनीटरिंग के लिए अलग से टीम बनाएं जो इसके फैलाव, अन्य पहलुओं पर पूरा विश्लेषण कर लगातार फीडबैक देती रहे.