![Rajasthan Election: 9 बजे तक 9.77 फीसदी वोटिंग, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट समेत इन दिग्ग्जों ने डाला वोट Rajasthan Election: 9 बजे तक 9.77 फीसदी वोटिंग, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट समेत इन दिग्ग्जों ने डाला वोट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/matdan-380x214.jpg)
जयपुर , 25 नवंबर: राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गये. हल्की सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई. राज्य में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुये. मतदान केंद्रों पर पहुंचे युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. Rajasthan Elections: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, सीएम गहलोत बोले- रिपीट होगी सरकार.
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है और दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं.
9.77% voter turnout recorded in Rajasthan till 9am, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/PsnKuNC1rT
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में अपना वोट डाला. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, "मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं."
#WATCH | On Rajasthan Assembly elections, former CM & BJP leader Vasundhara Raje Scindia in Jhalawar says, "I request everyone, especially the first-time voters, to cast their vote." pic.twitter.com/3g1ICQyaRZ
— ANI (@ANI) November 25, 2023
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जनता अच्छा निर्णय लेगी... मुझे लगता है कि जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा बने और बीजेपी का जो पिछले 5 सालों में प्रदर्शन रहा है जनता ने ये देखा है... हमारी पार्टी का विजन वो लोग देख रहे हैं. बीजेपी यहां विपक्ष पार्टी की भूमिका निभाने में नाकायम रही है. मझे पूरा विश्वास है कि हम भारी बहुमत के साथ यहां सरकार बना पाएंगे."
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल अपना वोट डालने बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ संख्या 174 पहुंचे. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत रही है..राजस्थान विकास के मुद्दों पर वोट करने वाला है. मैंने सभी से अपील की है कि वो शत प्रतिशत मतदान करें... बीजेपी की सरकार राजस्थान में बनने वाली है."