कोरोना संकट के बीच राजस्थान में दुल्हा-दूल्हन ने मास्क पहनकर लिए सात फेरे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को पहनाई वरमाला
कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया हुआ है.बताना चाहते है कि कोरोना का असर हर जगह पड़ा है. कोरोना के चलते लोगों से प्रशासन की तरफ से बार-बार घरों में रहने की अपील की जा रही है. कोरोना से पहले शादी या किसी भी समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते थे. राजस्थान के जोधपुर के भदवासिया में एक कपल शादी के बंधन में बंधे हैं. इस दौरान सामाजिक दुरी सहित अन्य नियमों का सही तरीके से पालन किया गया है.
जयपुर. कोरोना (Coronavirus) के चलते देश में लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया हुआ है.बताना चाहते है कि कोरोना का असर हर जगह पड़ा है. कोरोना के चलते लोगों से प्रशासन की तरफ से बार-बार घरों में रहने की अपील की जा रही है. कोरोना से पहले शादी या किसी भी समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते थे. लेकिन कोविड-19 के कारण जो माहौल है उसकी वजह से अब ऐसा नहीं हो पा रहा है. देश के कई जगहों से ऐसी शादियों की खबर हैं जो वीडियो कॉल से लेकर अलग-अलग तरीकों से हुई है. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) के भदवासिया में एक कपल शादी के बंधन में बंधे हैं. इस दौरान सामाजिक दुरी सहित अन्य नियमों का सही तरीके से पालन किया गया है. दूल्हा-दुल्हन दोनों ने मास्क पहना हुआ था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार लॉकडाउन 4.0 में राजस्थान के जोधपुर के भदवासिया में एक कपल शादी के बंधन में बंधे हैं. इस दौरान दुल्हन नीतू ने बताया कि हमने मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शादी की है. सभी को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना चाहिए. यह भी-कोरोना का खौफ: लॉकडाउन के दौरान शादी के मंडप में भी नजर आया 'सोशल डिस्टेंसिंग', दुल्हे ने दुल्हन को लकड़ी के डंडे से पहनाई वरमाला, देखें VIDEO
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5 हजार 507 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते 138 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 हजार 218 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.