राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने चली बड़ी चाल, सचिन पायलट के टक्कर में यूनुस खान को उतारा
अगर पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो यहां से बीजेपी को जीत मिली थी. यहां की सीट से पिछले चुनाव में बीजेपी के अजीत सिंह मेहता ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार बीजेपी ने इस बार बदलाव करते हुए यूनुस को टिकट देने का फैसला किया है
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रहा है. सियासी गलियारों में गहमागहमी बढ़ती जा रही है. एक दूसरे को पटखनी देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर अभी से ही देखने को मिल रही है. बीजेपी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट के खिलाफ टोंक विधानसभा क्षेत्र से परिवहन मंत्री यूनुस खान को मैदान में उतारने का फैसला किया है. टोंक से यूनुस खान को टिकट देने से मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल माने जा रहे सचिन पायलट चुनाव लड़ रहे हैं.
अगर पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो यहां से बीजेपी को जीत मिली थी. यहां की सीट से पिछले चुनाव में बीजेपी के अजीत सिंह मेहता ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार बीजेपी ने इस बार बदलाव करते हुए यूनुस को टिकट देने का फैसला किया है. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. बीजेपी के पांचवी सूची के अनुसार, यूनुस खान के अलावा कोटपुतली से मुकेश गोयल, बहरोड़ से मोहित यादव, करौली से ओ पी सैनी, केकड़ी से राजेन्द्र विनायक, डीडवाना से जितेन्द्र सिंह जोधा, खींवसर से रामचन्द्र उत्ता और खैरवाड़ा से नानालाल आहरी को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि बीजेपी की पहली सूची में 131 और दूसरी सूची में 31 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. इसके बाद पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. झालरापाटन के मैदान में वसुंधरा राजे और मानवेंद्र सिंह आमने-सामने होंगे. बीजेपी ने अपनी चौथी सूची में 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. 200 उम्मीदवारों की जारी हुई लिस्ट में पहले अल्पसंख्यक उम्मीदवार के रूप में यूनुस खान का नाम आया है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 दिसंबर को होने वाले हैं. ( भाषा इनपुट )