छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस 70 साल से 'गरीबी हटाओ' कह रही, लेकिन गरीबों की हालत हुई बद से बदतर- सीएम रमन सिंह 
सीएम रमन सिंह, छत्तीसगढ़ (Photo Credits: ANI)

रायपुर: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है. वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां लोक लुभावन वादे कर रही है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगी रही है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया.  इसी बीच रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गरीबीऔर देश के गरीबों की हालत को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिछले 70 सालों से 'गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ' कह रही है, लेकिन हकीकत तो यह है कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब और गरीब हो गए और उनकी हालत बद से बदतर हो गई है. इसका अंदाजा कर्नाटक और पंजाब की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है.

हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यह आरोप लगाया था कि दलित नेता सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल तक पूरा नहीं करने दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही परिवार ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, लेकिन देश को उनके शासन से कोई फायदा नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी, कहा-सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का कर्ज होगा माफ

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें है, जिसमें से 18 सीटों के लिए बीते 12 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान  हुआ था, जबकि 78 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.