रायपुर: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है. वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां लोक लुभावन वादे कर रही है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगी रही है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. इसी बीच रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गरीबीऔर देश के गरीबों की हालत को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिछले 70 सालों से 'गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ' कह रही है, लेकिन हकीकत तो यह है कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब और गरीब हो गए और उनकी हालत बद से बदतर हो गई है. इसका अंदाजा कर्नाटक और पंजाब की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है.
Congress has been saying “Gareebi hatao gareebi hatao’ for 70 years, but poor became poorer under Congress rule. Today, we can see the situation in Karnataka & Punjab: Chhattisgarh CM Raman Singh pic.twitter.com/VrWIA55EaJ
— ANI (@ANI) November 18, 2018
हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यह आरोप लगाया था कि दलित नेता सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल तक पूरा नहीं करने दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही परिवार ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, लेकिन देश को उनके शासन से कोई फायदा नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी, कहा-सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का कर्ज होगा माफ
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें है, जिसमें से 18 सीटों के लिए बीते 12 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था, जबकि 78 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.