लखनऊ: राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ़ हो चुके हैं, और कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी को मात दे चुकी है. हर जगह कांग्रेस नेता अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं. उसी जीत का जश्न मनाने पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक भी पहुंचे.
बीजेपी की हार पर उन्होंने न सिर्फ मिठाई बांटी बल्कि ठुमके भी लगाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार में उन्होंने बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया. इस दौरान पाठक की मुलाकात राहुल गांधी से हुई और वो 2019 चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
अभिनंदन पाठक सहारनपुर के रहनेवाले हैं. पहले वो बीजेपी के लिए भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं. पाठक पीएम मोदी के हमशक्ल हैं लेकिन इस बात पर खुश होने के बजाय वो बहुत दुखी हैं. क्योंकि मोदी की वजह से लोग उनसे सवाल करते रहते हैं अच्छे दिन कब आएंगे? 15 लाख रुपए कहां हैं? इसलिए परेशान होकर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. अभिनंदन पाठक ने कहा की वो यूपी के सभी लोकसभा सीटों पर मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे.
PM Narendra Modi lookalike dances at UP Congress office in Lucknow se they celebrate Congress victory in state assemnly elections. #Results2018 #ElectionsWithNews18 pic.twitter.com/z2GgZvSYA5
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) December 11, 2018
नोटबंदी के दौरान अभिनंदन को भीड़ ने घेर लिया था उनकी जमकर पिटाई की थी यहां तक उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे. जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों ने उनपर कमेंट्स किये. उनके मुताबिक बीजेपी सरकार ने जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कसम खाई है वो ज़िन्दगी में कभी भी बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करेंगे. आपको बता दें अभिनंदन पाठक कांग्रेस नेता राज बब्बर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनंदन पाठक के साथ दो फोटो शेयर की थी और मजाकिया अंदाज़ में लिखा, ' देखिये छत्तीसगढ़ में मैंने किसे पार्टी का प्रचार करते हुए पाया है'.