रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आई तो 10 दिनों के अंदर किसानों के ऋण पूरी तरफ माफ कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर दो छत्तीसगढ़ बनाने का आरोप लगाया -एक अमीरों के लिए, दूसरा गरीबों व शोषितों के लिए. राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में यहां प्रचार करने पहुंचे राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर मित्र पूंजीवाद के लिए और मुख्यमंत्री रमन सिंह व उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के लिए निशाना साधा
राहुल ने कहा, "छत्तीसगढ़ का गठन इसलिए किया गया था, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिए किया जा सके, लेकिन अब हमारे पास दो छत्तीसगढ़ है -एक सूट-बूट पहनने वाले अमीरों का और दूसरा गरीबों, शोषितों, किसानों और कामगारों का. "राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम दो छत्तीसगढ़ नहीं चाहते हैं, हम न्याय चाहते हैं." यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री केवल झूठ बोलते हैं, रोजगार देना का दिया आश्वासन
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र ने चंद उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए, लेकिन अबतक किसानों का एक भी रुपये ऋण माफ क्यों नहीं किया गया. राहुल ने कहा, "मैंने मोदी से पूछा है कि वह क्यों नहीं गरीब किसानों के कर्ज माफ कर देते हैं, लेकिन वह कभी जवाब नहीं देते। इसलिए मैं यहां से घोषणा करता हूं कि राज्य में सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर हम सभी किसानों के ऋण माफ कर देंगे."
नोटबंदी और राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला तेज करते हुए राहुल ने कहा कि चोरों ने मोदी की मदद से अपने काले धन को नोटबंदी के जरिए सफेद कर लिया. राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों के समक्ष केवल झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा, "मोदी भ्रष्टाचार के बारे में नहीं बोलते हैं, क्योंकि पूरा देश जानता है कि चौकीदार खुद चोर है. "कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर 5,000 रुपये का चिटफंड घोटाला और 36,000 करोड़ रुपये का जन वितरण प्रणाली घोटाला करने का आरोप लगाया. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: नक्सलियों के मुंह पर तमाचा, पहले चरण में पड़े 70% से ज्यादा वोट
राहुल ने कहा, "पीडीएस घोटाले में 36,000 करोड़ रुपये का गबन कर लिया गया। एक डायरी जब्त की गई, जिसमें लिखा है कि पैसे सीएम मैडम और डॉ. साहेब को दिए गए। मैं रमन सिंह से पूछना चाहता हूं कि सीएम मैडम और डॉ. साहेब कौन है?"कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के बेटे अभिषेक का नाम पनामा पेपर्स मामले में आया है। उनका टैक्स हेवेन में अघोषित खाता है.
यहां 19 जिलों में 72 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. इससे पहले यहां मतदान के पहले चरण के अंतर्गत नक्सल प्रभावित आठ जिलों समेत 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को मतदान हुए थे. नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी.