खुशखबरी! राजस्थान और तमिलनाडु के लाखों कर्मचारियों  को मिली दीवाली बोनस की सौगात, चेहरे खिले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Dreamstime.com)

चेन्नई: तमिलनाडु के कर्मचारियों को दिवाली से पहले खास तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री के पलनिसामी ने मंगलवार को विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बतौर दीवाली बोनस 486.92 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इस कदम से करीब 3.58 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

अधिकारिक बयान में राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि 8.33% का बोनस और 11.67% का पूर्व-अनुदान सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारियों को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, "पात्र स्थायी कर्मचारियों को न्यूनतम 8,400 रुपये और अधिकतम 16,800 रुपये उत्सव बोनस के रूप में दिया जाएगा."

बोनस (संशोधन) अधिनियम, 2015 के भुगतान के अनुसार, बोनस के लिए वेतन की सीमा 21,000 रुपये तय की गई है.

वहीं राजस्थान के 8 लाख अधिकारी व कर्मचारियों को दीवाली बोनस मिलेगा. दरअसल चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद राजस्थान सरकार ने लेवल-12 तक के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए तक 6774 रुपए तक बोनस जारी करने का आदेश दिया है. इससे सरकारी खजाने पर करीब 400 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आने की उम्मीद है.

दरअसल वित्त विभाग ने बोनस की प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया था लेकिन राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. इसलिए अंतिम मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजी गई थी. बता दें कि राज्य सरकार पिछले साल के समान ही इस बार भी उतना ही बोनस दे रही है.