Rajasthan: चूरू की गौशाला में 80 गायों की संदिग्ध मौत से हडकंप, फूड पॉइजनिंग की आशंका
चूरू जिले की एक सरकारी गौशाला में 80 गायों की संदिग्ध मौत, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

राजस्थान के चूरू जिले में एक सरकारी सहायता प्राप्त मवेशी के आश्रय स्थल में लगभग 80 गायों की संदिग्ध ज़हर खाने से मौत हो गई. राज्य के पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने आज कहा कि इन गायों की शुक्रवार की रात मौत हो गई है, कुछ अन्य बीमार हैं. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश ने कहा कि भोजन की विषाक्तता से जानवरों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मेडिकल विभाग की टीमें सरदारशहर के बिलुबास रामपुरा गांव में स्थित गौ-आश्रय में मौजूद हैं. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में करीब 50 गायों की मौत से मचा हड़कंप, सीएम भूपेश बघेल ने दिया कार्रवाई का आदेश

उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए चारे के नमूने एकत्र किए गए हैं. गायों और भगवान कृष्ण को समर्पित त्योहार 'गोपाष्टमी' से एक दिन पहले गायों की इतनी बड़ी संख्या में मौत हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत से पहले गायों के मुंह से झाग निकल रहे थे, उसके बाद सभी एक के बाद एक नीचे गिरने लगीं. बता दें कि ये घटना गुरूवार 20 नवंबर 2020 की दोपहर से शुरू हुआ और अगले दिन शनिवार तक गायों की मौत का एक एक कर होने लगी.

देखें ट्वीट:

गौशाला में काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने गायों को वही चारा और खाना दिया था जो हमेशा दिया जाता है. मेडिकल टीम ने वहां पहुंचकर गायों का इलाज किया लेकिन उन्हें बचा नहीं पायी.