राजस्थान: शादी में खाना खाकर 10 बच्चों समेत 70 लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

राजस्थान में मंगलवार को शादी की दावत में खाना खाकर 70 लोग बीमार हो गए हैं. इसमें 10 बच्चे भी शामिल हैं.

(Photo Credits: ANI)

राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को शादी की दावत में खाना खाकर 70 लोग बीमार हो गए हैं. इसमें 10 बच्चे भी शामिल हैं. इलाज के लिए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना राजस्थान के किशनगढ़ (Kisangarh) में हुई है. उधर, राजस्थान ही के दौसा (Dausa) जिले में भोजन करने के बाद पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत करने पर करीब 35 लोगों को मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. दौसा जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ओ. पी. बैरवा ने बताया कि जिले के बडियान मोहल्ले से एक बारात जयपुर के राजपूताना भवन में सोमवार रात खाना खाने के बाद वापस लौटी थी.

बारात के दौसा पहुंचने पर दुल्हन सहित 35 लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने बताया कि सभी बाराती दौसा जिले के बडियान मोहल्ले के रहने वाले थे. कल रात बारातियों ने मांसाहार के साथ साथ मिश्री मावे का सेवन किया था. आशंका है कि गर्मी के कारण मावा शायद दूषित हो गया था जिसके कारण लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई है. यह भी पढ़ें- फूड पॉइजनिंग से 3 बच्‍चों की मौत, महाप्रसाद खाने के बाद 30 से ज्‍यादा बीमार

उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती अधिकतर लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन अस्पताल में छह लोग उपचाराधीन है. भोजन के नमूनों की जांच की जा रही हैं.

भाषा इनपुट

Share Now

\