नागपूर: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिलें में विषाक्त भोजन खाने से कम से कम तीन बच्चो की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए है. जानकारी के मुताबिक तक़रीबन 80 बच्चो ने गांव में ही हुए एक पूजा कार्यक्रम के बाद खाना खाया था. पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है.
रायगढ़ पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक यह दर्दनाक घटना खालापूर तालुका की है. सोमवार को एक परिवार ने अपने नए घर की वास्तूशांती की पूजा करवाई और उसके बाद महाप्रसाद के रूप में रात्रिभोज का आयोजन किया था. सभी बच्चों ने वहीं पर खाना खाया और घर चले गए. जिसके बाद रात को सभी बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गया. तबियत बिगड़ता देख सभी को अस्पताल पहुचाया गया लेकिन तबतक मासूमों की मौत हो चुकी थी. 25 बच्चो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नवी मुंबई और पनवेल के अस्पताल में भेजा गया है.
#Maharashtra: Three children dead, five critical & more than 30 people are under treatment due to food poisoning, after consuming dinner at a function in Raigad's Khalapur. Police registered an accidental death report & is investigating the matter.
— ANI (@ANI) June 19, 2018
पुलिस ने भंडारे में परोसे जा रहे प्रसाद को जब्त कर लिया है और फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगा रही है. मृत बच्चों में प्रगति शिंदे (12), ऋषिकेश शिंदे (12) और कल्याणी शिंदे (7) शामिल है. अस्पताल में भर्ती 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.