Rajasthan: अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, बीजेपी बोली- हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिजम
अलवर में दशकों पुराना मंदिर तोड़ा गया (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) में 300 साल पुराने शिव मंदिर को गिराने के लिए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना कांग्रेस पार्टी की धर्मनिरपेक्षता है. भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता है.

मालवीय ने ट्वीट किया, "विकास के नाम पर राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ा गया. करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता है." पाकिस्तान से आये रेतीले तूफान की चपेट में आया जैसलमेर, सोनार किले की दीवारें हिली, शहर की बिजली हुई गुल

मालवीय ने कहा कि 18 अप्रैल को प्रशासन ने बिना नोटिस दिए 85 हिंदुओं की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया.

मालवीय ने कहा, "18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ शहर में प्रशासन ने बिना किसी सूचना के 85 हिंदुओं के पक्के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए. जहांगीरपुरी की तुलना में क्या वे चुनिंदा आंसू बहा रहे हैं और अभियान को अल्पसंख्यक विरोधी बता रहे हैं, यह स्वीकार कर रहे हैं कि अतिक्रमणकारी और दंगाई दोनों मुसलमान हैं."

पिछले हफ्ते हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाए जाने के बाद दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया.

कांग्रेस ने केंद्र पर संवैधानिक अधिकारियों को कमजोर करने का आरोप लगाया क्योंकि वह विध्वंस अभियान पर सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति के आदेश का तुरंत पालन करने में विफल रहा.

इसे संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस करार देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रस्तावना की तस्वीर साझा की, और कहा कि इसे बुलडोजर से खतरा है.

इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने इसे अवमानना और नागरिक एजेंसी और दिल्ली पुलिस द्वारा अवज्ञा की एक बहुत ही खतरनाक मिसाल करार दिया था.