राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में भीषण हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब केशोरायपाटन इलाके में बारातियों से भरी बस एक नदी में पलट गई. रिपोर्ट के मुताबिक बस में तकरीबन 30 लोग सवार थे. जिसमें से 24 की मौत हो गई. बारातियों से भरी बस कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी लेकिन जैसे ही बस मेज नदी पर बनी पुलिया पर पहुंची तो उसका नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके बाद बस सीधे नदी में जा गिरी. इस हादसे के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. वहीं हादसे में घायलों हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुरुवाती जानकारी में पता चला है कि इस हादसे में 10 पुरुष, 11 महिला और 3 बच्चे हैं जिनकी मौत हो गई है. हादसे के वक्त स्थानीय ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन नदी में बहाव तेज होने के कारण दिक्कतें आ रही थी. वहीं हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. यह भी पढ़ें:- जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, कई घायल.
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर जिले ( Tirupur District) के अविनाशी शहर (Avinashi town) के पास एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी. केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (Kerala State Road Transport Corporation) की बस और ट्रक के बीच टक्कर के बाद हुआ था. इस हादसे में मरने वालों में 14 आदमी और 5 महिलाएं शामिल थी.