राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग डूबे-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद बचाव कार्य जारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर ( Dholpur) में दीहोली इलाके में महंदपुरा गांव के पास भूरा घाट पर मूर्ति विसर्जन (Durga idol immersion) के दौरान डूबने वाले की संख्या 10 हो गई. खबरों के मुताबिक मां दुर्गा की मूर्ति के विसजर्न के कुछ नदी में नहाने चले गए थे. इस दौरान तेज बहाव में बह गए, फिर उन्हें बचाने के लिए कुछ युवक नदी में कूदे और वे भी बह गए. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई. फिलहाल अभी गोताखोर और पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

वहीं दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी में डूबे युवकों में से कुछ के शव निकाल लिये गये है और अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी के भूड़ा घाट पर देवी की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान नहाने के लिये नदी की गहराई में फंसे बीनू को बचाने के लिये उसके अन्य साथी सचिन शर्मा, भोला, अमित, प्रवेश कुमार एवं सचिन कुमार ने गहरे पानी में छलांग लगा दी, इसके बाद में सभी छह युवक चंबल नदी के गहरे पानी एवं तेज बहाब में बह गये.

बता दें कि राजस्थान में पिछले महीने से जारी भारी और लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. राजस्थान और मध्यप्रदेश प्रशासन द्वारा बांधों से पानी निकालने के लिए कई बैराजों के द्वार खोले जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट ( Khatlapura Ghat ) पर गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया था.

यह भी पढ़ें:- Mumbai Rains: मुंबई से सटे कल्याण, ठाणे और नवी मुंबई में भारी बारिश, बदलापुर में बिजली गुल.

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण तालाब में पानी का स्तर बढ़ गया है. गौरतलब हो कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली में गणेश विसर्जन के दौरान 33 लोगों की मौत हो गयी जिनमें अधिकतर की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी.