लोकसभा चुनाव 2019: राजा भैया समेत आठ नेता 6 मई मतदान के दिन रहेंगे नजरबंद, सिर्फ वोटिंग के लिए मिलेगी इजाजत
रघुराज प्रताप सिंह ( Photo Credit-IANS )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छठें चरण के लिए सोमवार  6 मई को वोट डालें जायेंगे. चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर किसी भी तरफ की अशांति पैदा ना हो जिला प्रशासन ने बाहुबली नेता राजा भैया (Raja Bhaiya) समेत 8 अन्य नेताओ के खिलाफ एक कड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया समेत इन नेताओं को 6 मई को वोटिंग के दिन नजरबंद रखा जाएग.

जिला प्रशासन ने राजा भैया समेत जिन आठ अन्य नेताओं को वोटिंग के दिन नजरबंद रखने के लिए फैसला लिया है. उसमें बाबागंज से विधायक विनोद सरोज, एसपी नेता गुलशन यादव, एसपी जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव अन्य कुछ नेताओं के नाम शामिल है. जिन्हें वोटिंग के दौरान नजरबंद रहेंगे. इन सभी नेताओं को केवल वोटिंग बूथ जाकर वोट डालने की इजाजत दी जायेगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश से राजा भैया ने अपनी पार्टी से उतारे दो प्रत्याशी

बता दें कि कौशांबी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले की 2 विधानसभा सीटें बाबागंज और कुंडा आती हैं. कुंडा से राजा भैया विधायक हैं और यहां उनका खासा प्रभाव माना जाता है. यही वजह है कि इस बार राजा भैया ने शैलेंद्र कुमार के रूप में अपना प्रत्याशी यहां से उतारा है. ऐसे में जिला प्रशासन को आशंका है कि यदि चुनाव के दिन ये बाहर रहेंगे तो चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करवा सकतें हैं.