Raj and Uddhav Thackeray Together: क्या BMC चुनाव में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे आएंगे एक साथ?  मुंबई में एक शादी समरोह में मुलाकात के बाद तेज हुई सियासी हलचल
Raj -Uddhav Thackeray (Photo Credits: X/@SumitBaneMNS)

Raj and Uddhav Thackeray Together:  मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले रविवार को एक शादी समरोह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई. दोनों भाइयों की मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है कि क्या वे बीएमसी चुनाव में एक साथ आएंगे.

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक शादी समारोह में मिले

रविवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में एक शादी समारोह थी. यह शादी सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे की  थी. जहां दोनों भाई शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां अचानक से दोनों आमने-सामने आ गए और परिवार को लेकर बातचीत भी हुई. दोनों भाइयों की यह मुलाकात आगामी BMC चुनावों से पहले गठबंधन की संभावनाओं को लेकर चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि बीएमसी चुनाव में दोनों एक साथ आएंगे या नहीं पार्टी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. यह भी पढ़े: Devendra Fadnavis Meets Raj Thackeray: महाराष्ट्र के सियासत की ब्रेकिंग न्यूज़, राज ठाकरे से मिले पहुंचे CM देवेंद्र फडणवीस, क्या BMC चुनाव है वजह

पिछले दो महीने में दोनों भाइयों की तीसरी मुलाकात

बताना चाहेंगे कि चहेरे दोनों भाइयों की यह पिछले दो महीनों में तीसरी मुलाक़ात है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं. दोनों भाइयों की यह मुलाकात बीएमसी चुनाव में एक साथ आने पर सोचने पर वे विचार कर सकते हैं.