Raipur COVID-19: छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी मिला कोरोना का पहला मरीज, मचा हड़कंप

देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसार रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी इसकी एंट्री हो गई है। रायपुर में कोरोना का एक मरीज मिला है. रायपुर में कोरोना का मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

(Photo Credits ANI)

Raipur COVID-19: देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसार रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी इसकी एंट्री हो गई है. रायपुर में कोरोना का एक मरीज मिला है. रायपुर में कोरोना का मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मरीज एनएचएमएमआई अस्पताल में भर्ती है. उसे सिंगल वार्ड में रखा गया है और डॉक्टर विशेष नजर बनाए हुए हैं. कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है.

राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Advisory: कोरोना को लेकर कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- ‘ पिछले 20 दिनों से बेंगलुरु में बढ़े मामले’

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और सावधानियां बरतें, मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को बार-बार धोते रहें, यदि किसी भी तरह के लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत स्वास्थ्य जांच कराएं. देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं.

तेज बुखार आना, कफ और सूखी खांसी, सांस लेने में समस्या, फ्लू-कोल्ड जैसे लक्षण, सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आदि कोरोना के लक्षण हैं.

हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर, खांसते और छींकते वक्त डिस्पोजेबल टिश्यू का इस्तेमाल करें या कपड़े का इस्तेमाल करें, सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। इन विधियों से खुद को कोरोना से बचाया जा सकता है.

 

Share Now

संबंधित खबरें

रायपुर DSP कल्पना वर्मा पर लव स्कैम! 2 करोड़ रुपए, कार और हीरे की अंगूठी ऐंठने का आरोप; WhatsApp चैट लीक होने के बाद आरोपों से किया इनकार

India vs South Africa, 2nd ODI Match Scorecard: रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से रौंदा, एडेन मार्कराम ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें IND बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

India vs South Africa, 2nd ODI Match Scorecard: रायपुर में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 359 रनों का टारगेट, विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

Bhavnagar: भावनगर के कॉम्प्लेक्स में लगी आग, बिल्डिंग के हॉस्पिटल से बचाई मरीजों की जान, छोटे बच्चों को चादर से लपेटकर किया रेस्क्यू: VIDEO

\