AAJ Ka Mausam, 07 April 2025: कहीं बारिश तो कहीं लू का प्रकोप, IMD ने 4 दिन का जारी किया अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम?
देशभर में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. खासकर उत्तर भारत में पारा तेजी से चढ़ रहा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में लू चलने लगी है.
AAJ Ka Mausam, 07 April 2025: देशभर में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. खासकर उत्तर भारत में पारा तेजी से चढ़ रहा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में लू चलने लगी है. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने 7 अप्रैल 2025 का पूर्वानुमान जारी करते हुए कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा.
वहीं, इन दिनों पूर्वोत्तर भारत और कुछ पहाड़ी राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढें: Weather Forecast: मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
अगले 4 दिनों में बढ़ सकता है तापमान
गुजरात और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बीते 24 घंटे में लू की स्थिति दर्ज की गई है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और कर्नाटक के कई हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चली हैं.
आईएमडी की रिपोर्ट बताती है कि अगले 4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं मध्य भारत के कई हिस्सों में पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
तेज हवाएं और बारिश की संभावना
गुजरात में अगले दो दिनों तक तापमान में करीब 2 डिग्री तक इजाफा हो सकता है, जिसके बाद 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है.
इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आंधी, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Disclaimer: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है.