Delhi Rain Record: दिल्ली में बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी, तालाब बनी सड़कें

नई दिल्ली, 8 जुलाई: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तड़के हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया. दिल्ली में बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस की सड़कें भी पानी से भर गई. लोगों को भीगे कपड़ों में चलते देखा गया. अधिकारियों के मुताबिक, पूसा रोड, एनएच-24, प्रगति मैदान, मथुरा रोड, आईजीआई रोड, रिंग रोड आईएसबीटी कश्मीरी गेट, अधचिनी रेड लाइट, हमदर्द टी प्वाइंट, कापसहेड़ा से राजोकरी माता दीन मार्ग, आईटीओ विकास मार्ग, सरिता विहार अंडरपास में जलभराव की सूचना मिली है. Delhi Rain Video: दिल्ली में भारी बारिश से 'स्विमिंग पूल' बन गई सड़कें, जलभराव के चलते लगा ट्रैफिक जाम

मौसम विज्ञान केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8:30 से 11:30 बजे के बीच 21.4 मिमी बारिश दर्ज की. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रिज वेधशाला ने इसी अवधि के दौरान 36.4 मिमी अधिक वर्षा दर्ज की. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी यात्रियों को ट्रैफिक के बारे में बताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "हनुमान मंदिर, यमुना बाजार और निगम बोध घाट के पास जलभराव के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से राजघाट की ओर और इसके विपरीत रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. कृपया इस रोड से बचें."

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "आईआईटी से पीटीएस मालवीय नगर की ओर जाने वाले कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. कृपया इस रोड पर जाने से बचें."

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "रोहतक रोड पर टिकरी बॉर्डर से मुंडका की ओर जाने वाले मार्ग पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है." इसमें कहा गया है, "भारत दर्शन पार्क के पास जलभराव के कारण राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है."