श्रीनगर: मौसम विभाग ने जम्मू एवं कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सोमवार शाम से बारिश और ताजा बर्फबारी के आसार जताए हैं और कहा है कि अगले चार दिनों तक मौसम का यही हाल बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, "राज्य में आज (सोमवार) शाम से व्यापक रूप से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी होगी." विभाग ने कहा, "इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को छिटपुट से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं."
श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान दो महीने के बाद हिमांक बिंदु से ऊपर रहा, जिस वजह से नागरिकों को इस कड़कड़ाती ठंड से थोड़ी राहत मिली. श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर: ताजा बर्फबारी और भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
लेह, कारगिल और द्रास में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 13.2 डिग्री, 16.6 डिग्री और 22.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. वहीं, जम्मू में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 0.7 डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह में शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.