Derailment Of Goods Train: मालगाड़ी के पटरी से उतरने से विजाग-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित
Train tracks (Photo Credit : Twitter)

विशाखापत्तनम, 14 जून: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में थडी और अनाकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई इससे इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई कोयले से लदी मालगाड़ी तड़के करीब 3.35 बजे पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने से विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई घटना के कारण दक्षिण मध्य रेलवे ने कम से कम छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. यह भी पढ़े: Goods Train Derailed in MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर में LPG रेक के दो डिब्बे पटरी से उतरे, अनलोडिंग के दौरान हादसा (Watch Video)

बुधवार को ट्रेन संख्या 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम और 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर रद्द की गईं गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है इनमें 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम और 17239 गुंटूर-विशाखापत्तनम शामिल हैं विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (20833), जो विशाखापत्तनम से बुधवार सुबह 5.45 बजे निकलने वाली थी, तीन घंटे की देरी से चली.