Farmers Protest: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- यह समय किसानों की बात का

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर रविवार को केंद्र पर हमला किया. प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि यह किसानों की बात करने का समय है.

Farmers Protest: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- यह समय किसानों की बात का
प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली, 29 नवंबर: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर रविवार को केंद्र पर हमला किया. प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि यह किसानों की बात करने का समय है. राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, "वादा था किसानों की आय दोगुनी करने का, मोदी (Modi) सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी, लेकिन अदाणी-अंबानी (Adani-Ambani) की." उन्होंने आगे लिखा, "जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वे क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे."

गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के किसानों ने सिंधु (Sindhu) और टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) एंट्री पॉइंट पर रैली जारी रखी है, वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसान भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के लिए रविवार सुबह दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर के पास गाजीपुर में इकट्ठा हुए.यह भी पढ़े:  Farmers Dilli Chalo: किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में बदलाव.

पुलिस अधिकारियों ने किसानों के साथ बातचीत की. उन्हें उत्तर-पश्चिमी दिल्ली (North-West Delhi) के बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान जाने की अनुमति देने के लिए वे तैयार थे, जहां किसानों का एक वर्ग पहले से ही डेरा डाले हुए था, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रैली कर रहे उत्तर प्रदेश के किसान अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मध्य दिल्ली के संसद भवन जाने पर अड़े थे.

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के किसान संजय त्यागी ने किसानों से बुराड़ी (Buradi) में रैली करने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें बुराड़ी जाकर क्या मिलेगा? क्या वहां अमित शाह हमारे वोट मांगने आएंगे? अगर वह किसानों से बात करना चाहते हैं, तो उन्हें अंतर्राज्यीय सीमा पर आना चाहिए."


संबंधित खबरें

PM Modi on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, भारत हर आतंकवादी की पहचान करने के बाद देगा सजा

Madhubani: मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू किया भाषण

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: PM मोदी सीसीएस की बैठक में होंगे शामिल, जानें क्यों होती है मीटिंग और कौन होता है शामिल

राजद शासनकाल में बिहार में सिर्फ 'फिरौती का धंधा' था, विकास को लेकर लालू यादव बहस कर लें: गिरिराज सिंह

\