Kunal Kamra-Eknath Shinde Row: कुणाल कामरा विवाद मामले में एक्शन में मुंबई पुलिस, स्टूडियो में तोड़फोड़  के आरोप में शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल गिरफ्तार; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Kunal Kamra-Eknath Shinde Row:: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एक्शन में आ गई है. बवाल बढ़ता देख कॉमेडियन के स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल (Rahul Kanal) को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद राहुल कनाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इससे पहले  मुंबई पुलिस ने राहुल कनाल को सोमवार को खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, जहां से वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें फिर से 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया. जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.  यह भी पढ़े: FIR Against Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज

 राहुल कनाल गिरफ्तार

इससे पहले 11 लोगों को गिरफ्तार किया 

वहीं इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

कुणाल कामरा भी हो सकते हैं  गिरफ्तार

कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पड़ी को लेकर मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 353(1)(बी), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आशंका जताई जा रही हैं कि मुंबई पुलिस कॉमेडियन कुणाल कामरा को भी डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ किए गए अभद्र टिप्पड़ी को लेकर गिरफ्तार कर सकती हैं