राहुल गांधी 17 अप्रैल को कर्नाटक पहुंचेंगे: डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी बुधवार को कर्नाटक पहुंचेंगे. राहुल गांधी मांड्या और कोलार संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
बेंगलुरु, 16 अप्रैल : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी बुधवार को कर्नाटक पहुंचेंगे. राहुल गांधी मांड्या और कोलार संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह पहला कर्नाटक दौरा है.
डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "सांसद राहुल गांधी बुधवार दोपहर बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे और यहां से मांड्या शहर जाएंगे." उन्होंने आगे बताया कि राहुल गांधी मांड्या से कोलार जाएंगे और वहां से बेंगलुरु पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. यह भी पढ़ें : विज्ञापन मामला: शीर्ष अदालत ने रामदेव और बालकृष्ण ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा
पत्रकारों ने प्रियंका गांधी वाड्रा के राज्य दौरे के बारे में भी पूछा. इसके जवाब में शिवकुमार ने कहा कि वह जल्द ही अपने कर्नाटक दौरे की तारीख बताएंगी. पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के साथ रस्साकशी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मैं पहले भी कुमारस्वामी का सम्मान करता था और भविष्य में भी करता रहूंगा. लेकिन, यदि वह बार-बार ओछी व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे तो यह उनकी गरिमा के अनुरूप नहीं होगा."
शिवकुमार ने कहा, "यदि मैं अपनी संपत्ति पर बोल्डर निर्यात करने का बिजनेस कर रहा हूं, तो यह मेरा बिजनेस है. तो, क्या हुआ? अब मैंने यह बिजनेस बंद कर दिया है. अगर वह आमने-सामने बहस के लिए नहीं आ रहे हैं तो ठीक है, मैं सदन में उनका सामना करूंगा."