राहुल गांधी के साथ गुरुद्वारे में हुआ दिलचस्प वाकया, चढ़ाने जा रहे थे 500 का नोट लेकिन इस वजह से फिर जेब में रखी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाओं में बीजेपी को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारिओं में जुटे हुए है. इसी क्रम में राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे थे.

राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter)

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाओं में बीजेपी को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारिओं में जुटे हुए है. इसी क्रम में राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे थे. जहां गुरुद्वारा 'दाताबंदी छोड़' में माथा टेकने के बाद एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला.

एक स्थानीय हिंदी अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस मुखिया ने ग्वालियर किले क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में माथा टेका. यहां माथा टेकने के बाद जैसे ही राहुल ने गुरुद्वारे में रखी दानपेटी में पैसे डालने के लिए 500 रुपये का नोट निकाला तो पीछे खड़े सांसद ज्योतिरादित्य ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. दरअसल मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. बताया जा रहा है ज्योतिरादित्य ने राहुल गांधी को यही बात याद दिलाई. जिसे सुनते ही राहुल गांधी ने नोट को वापस अपनी जेब में डाल लिया.

राहुल गांधी सुबह 10.45 बजे गुरुद्वारा पहुंचे. राहुल के पहुंचते ही गुरुद्वारा समिति ने उनका स्वागत और सम्मान किया. यहां आने से पहले राहुल ने पीतांबरा शक्ति पीठ में पूजन की. उसके बाद ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर में गए और फिर वहां से मोती मस्जिद भी गए.

गुरुद्वारा पर मत्था टेकने के बाद राहुल हेलिकॉप्टर से श्योपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक बावरिया भी थे. राहुल दो दिन के चुनावी दौरे में छह सभाएं और दो जगह रोड शो करनेवाले है. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ग्वालियर से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Share Now

\