मुम्बई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) द्वारा एक मार्च को महाराष्ट्र में धुले (Dhule) से पार्टी का लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरु किए जाने की उम्मीद है. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने सोमवार को दी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस इसके साथ ही नवनियुक्त पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अगले महीने राज्य में एक रैली की योजना बना रही है. इससे पहले कांग्रेस और एनसीपी की दो संयुक्त जनसभाएं 20 फरवरी और 23 फरवरी को क्रमश: नांदेड और बीड़ में होंगी. संयुक्त रैलियों में राकांपा प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही दोनों पार्टियों और उनके सहयोगी दलों के अन्य नेता भी शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव के अप्रैल...मई में होने की उम्मीद है और इसके कार्यक्रम की घोषणा अभी होनी है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘राहुलजी पार्टी के प्रचार के लिए धुले में होंगे. यह चुनावी मौसम में उनकी पहली रैली होगी.’’ उन्होंने कहा कि रैली का आयोजन धुले में हो रहा है क्योंकि इससे जिले और पड़ोसी जलगांव और नंदुरबर से पार्टी कार्यकर्ताओं को उसमें शामिल होने में सुविधा होगी.
The #Congress will launch its #national campaign for the 2019 #LokSabhaelections with a mega-rally in #Dhule, a traditional party bastion, on March 1, an official said.
Photo: Congress pic.twitter.com/IT2N7TwK6i
— IANS Tweets (@ians_india) February 18, 2019
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष से राज्य में चार से पांच रैलियों को संबोधित करने का अनुरोध किया है. राहुल गांधी की रैली के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा, ‘‘हम प्रक्रिया में हैं. हम धुले में एक रैली की योजना बना रहे हैं, लेकिन इसे अभी आधिकारिक रूप से अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.’’
कांग्रेस अन्य समान विचार वाले दलों के साथ हाथ मिलाकर सत्ता में वापसी के प्रयास में है. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी महाराष्ट्र में केवल दो लोकसभा सीटें जीत पायी थी नांदेड (जिसका प्रतिनिधित्व चव्हाण करते हैं) और हिंगोली (राजीव सातव).