Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- जवान टेंट में और प्रधानमंत्री 8400 करोड़ के जहाज में, फिर भी चीन का नाम लेने से डरते हैं

राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा है कि देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं. जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं. किसे मिले अच्छे दिन?

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Ganhdi) कोरोना महामारी, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ चीन के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) को कदम- कदम पर घेर रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर जहां राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार इस महामारी को रोकने में असफल हैं. वहीं कोरोना काल में बढ़ती महंगाई और लोगों की जाती नौकरियों को लेकर भी कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष पीएम मोदी पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी ने चीन के मुद्दों को लेकर एक बार फिर घेरने की कोशिश की हैं. उन्होंने कहा कि देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में रह रहे हैं और प्रधानमंत्री इस सबसे अलग महंगे जहाजों में घूम रहे हैं.

राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा है कि देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं. जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं.  किसे मिले अच्छे दिन?  यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- यदि कांग्रेस सत्ता में होती हो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते

राहुल गांधी का ट्वीट:

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष  गांधी ने जो खबर इस ट्वीट में शेयर की है.  वो द हिन्दू की है.  29 अक्टूबर को प्रकाशित द हिंदू के इस आर्टिकल में कहा गया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में पांगोंग झील के इलाके में घुसपैठ कर ली है. भारतीय जनता पार्टी के  पूर्व सांसद थुपस्टोन चवांग के हवाले से ये कहा गया है.  बीजेपी के पूर्व सांसद थुपस्टोन चवांग का कहना है कि भारतीय सैनिक जीरो डिग्री तापमान में टेंट में रह रहे हैं.  क्योंकि यहां चीनी सैनिकों की घुसैपठ बढ़ गई है. हालांकि पीआई बी की तरफ से PIB ने अपने ट्विटर हैंडल पर द हिंदू के इस आर्टिकल में किए गए दावों का खंडन किया

 

Share Now

\