COVID-19 Vaccine: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोनो वैक्सीन पर केंद्र की लापरवाही चिंताजनक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़कर  जा रहा है. हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे है और सैकड़ों पीड़ितों की मौत हो रही है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन (Vaccine) को लेकर निशाना साधा है. भारत में कोविड-19 के 30 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके है. भारत में भी तीन वैक्सीन परीक्षण के उन्नत चरणों में हैं.

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा की निष्पक्ष और समावेशी कोरोना वैक्सीन पहुंच की रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नहीं इसके अभी भी कोई संकेत हैं. भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है. उन्होंने इस विषय पर अपने पिछले ट्वीट का भी जिक्र किया. COVID-19 Vaccine Update: कोरोनो वायरस वैक्सीन की 50 लाख खुराक खरीदने पर केंद्र सरकार कर रही विचार- रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में कहा था कि अभी देश में तीन वैक्सीन परीक्षण के चरण में हैं और जैसे ही वैज्ञानिक उन्हें हरी झंडी देंगे, उनका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को कहा था कि देश में तीन कोरोना वैक्सीन उम्मीदवार सबसे आगे हैं. जबकि एक वैक्सीन ने प्री क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल के तीसरे चरण में प्रवेश कर लिया है.

भारत का पहला स्वदेशी कोरोनोवायरस वैक्सीन उम्मीदवार COVAXIN शामिल है जिसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर तैयार किया है,  जबकि Zydus Cadila का ZyCoV-D भी कोरोना वैक्सीन की रेस में है. ऑक्सफोर्ड और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किए गए Covishield का भी क्लिनिकल ट्रायल देश में चल रहा है.

केंद्र सरकार का दावा है कि भारत में 2020 के अंत तक कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. जबकि रूस द्वारा विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन 'स्पुतनिक वी' को लेकर भारत और रूस में बातचीत चल रही है. हाल ही में आईसीएमआर (ICMR) ने भारत तथा विदेशों में कोविड-19 के वैक्सीन के विकास के बारे में जानकारी देने के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है.