![Rahul Gandhi Shared Family Album on X: 'रायबरेली-अमेठी से 100 साल पुराना रिश्ता है', मां के साथ परिवार का एल्बम शेयर कर भावुक हुए राहुल गांधी- VIDEO Rahul Gandhi Shared Family Album on X: 'रायबरेली-अमेठी से 100 साल पुराना रिश्ता है', मां के साथ परिवार का एल्बम शेयर कर भावुक हुए राहुल गांधी- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Rahul-Gandhi-and-Sonia-Gandhi--380x214.jpg)
Rahul Gandhi Shared Family Album on X: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने परिवार का एल्बम सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी भी दिखाई दे रही है. वीडियो शेयर करने के साथ ही राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर एकाउंट पर रायबरेली और अमेठी को लेकर कुछ इमोशनल बातें भी लिखीं हैं.
राहुल गांधी ने लिखा, रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है. मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई. प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है. अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi About His Marriage: रायबरेली की सभा में राहुल गांधी से लोगों ने शादी को लेकर पूछा सवाल, सुनिये उनका जवाब -Video
देखें ट्वीट:
रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है।
मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई।
प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर… pic.twitter.com/9RKgGG8qjb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2024
राहुल गांधी इस वीडियो में अपनी मां से पूछते हैं कि पहली बार आप रायबरेली कब गई थीं. बेटे राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब देते हुए सोनिया गांधी कहती हैं कि 1981-82 में शुरू किया था. हमलोग मेडिकल कैंप में जाते थे. वहां बहुत सारे अच्छे डॉक्टर लोग थे. ये लोग हमेशा मदद करते थे. राहुल गांधी वीडियो में अपनी मां से रायबरेली और अमेठी के बारे में बात करने के साथ ही विकास की भी बाते कर रहे हैं.