Rahul Gandhi Files Nomination: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, साथ में खड़गे, मां सोनिय, प्रियंका समेत ये नेता रहे मौजूद- VIDEO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और राबर्ट वाड्रा समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
रायबरेली, 3 मई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और राबर्ट वाड्रा समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए जिले के पार्टी कार्यालय से गए. उनके साथ कई और दिग्गज नेता मौजूद थे. इस दौरान पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी. राहुल गांधी को कार्यालय से अपनी गाड़ी तक आने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. यह भी पढ़ें : Doctors Remove 16kg Tumour From man’s Back: गुरुग्राम में डॉक्टरों ने युवक को दी नई जिंदगी! 10 घंटों की सर्जरी के बाद पीठ से निकाला 16.7 kg का ट्यूमर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. राहुल गांधी समेत अन्य नेता भी वहां मौजूद थे. कार्यालय के बाहर सपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. उत्साह में कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.