अमेरिका के व्हाइट हाउस (White House) ने अचानक ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को ट्विटर (Twitter) पर अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निराशा जताई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनफॉलो किए जाने से उन्हें निराशा हुई है और विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए. व्हाइट हाउस ने पीएम और राष्ट्रपति के अलावा भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), यूएस में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास के हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है.
बता दें कि भारत से अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा मिलने के बाद अमेरिका ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी समेत भारत के पांच ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था. लेकिन दवा मिलने के लेकिन लगभग तीन हफ्ते बाद व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इन सभी ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. मौजूदा समय में 13 ट्विटर हैंडल को व्हाइट हाउस अब सिर्फ फॉलो कर रहा है.
I'm dismayed by the "unfollowing" of our President & PM by the White House. I urge the Ministry of External Affairs to take note.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
भारत द्वारा मलेरिया की दावा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने के फैसले के बाद 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को फॉलो किया था.