राफेल डील पर सियासी जंग जारी, राहुल गांधी ने कहा झूठ बोलना बंद कर JPC जांच करवाए सरकार

राफेल डील पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला किया है. उन्‍होंने इस सौदे पर संयुक्‍त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग भी की.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राफेल डील पर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जहां एक ओर सरकार पर राफेल मुद्दे को लेकर हमलावर हैं वहीं सरकार विपक्ष के सारे आरोपों को गलत बताते हुए राफेल डील की गोपनीयता पर बनी हुई है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद भारत में पक्ष- विपक्ष की जुबानी जंग जारी है. राफेल डील पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला किया है. उन्‍होंने इस सौदे पर संयुक्‍त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग भी की. राहुल ने कहा कि जेटली राफेल मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं और सच छुपा रहे हैं.

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा "जेटली की खासियत ' सच; या फिर झूठ को अपने हिसाब से घुमा देते हैं. अब वक्त आ गया है कि रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री झूठ बोलना बंद करें और राफेल स्कैम की जेपीसी की निष्पक्ष जांच करवा कर सच्चाई सामने लाएं. यह भी पढ़ें- राफेल डील: BJP नेता ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती, कहा- पीएम को गिरफ्तार कराएं या फिर खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें

अपने ट्वीट के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने द टेलीग्राफ न्यूज पेपर का एक पेज भी शेयर किया है. इस में पीएम मोदी फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद से गले मिलते दिख रहे हैं और साथ ही फ्रेंच में हेडलाइन लिखी है जिसका हिंदी तर्जुमा दिया गया है कि अब जोकर कौन है?  यह भी पढ़ें- राफेल डील पर अरुण जेटली का राहुल गांधी को जबाब, कहा- किसी भी सूरत में नहीं होगी डील रद्द

बता दें कि विपक्ष शुरुआत से ही राफेल डील को लेकर सरकार को घेर रहा है. राफेल मुद्दा वर्तमान में केंद्र सरकार और विपक्ष की बहस का सबसे बड़ा मुद्दा है. विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है और ऐसे में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. ऐसे में केंद्र सरकार के तमाम दिग्गज मंत्री अपनी सरकार के बचाव में उतर आए हैं तो वहीं विपक्ष चाहता है कि मुद्दे पर पीएम मोदी अपनी सफाई दें.  यह भी पढ़ें- राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश के चौकीदार चोरी कर गए

Share Now

\