राफेल डील: BJP नेता ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती, कहा- पीएम को गिरफ्तार कराएं या फिर खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें
पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद भारत में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बताया कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार द्वारा सुझाया गया था. उनके पास और कोई विकल्प नहीं था. इस बयान के बाद राफेल डील पर विपक्ष के हमले केंद्र सरकार पर और तेज हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के लोगों की जेब से पैसा निकाला और अनिल अंबानी की जेब में डाला. जिस व्यक्ति पर आपने भरोसा किया था, उसने भरोसा तोड़ा है. देश का चौकीदार चोरी कर गया.'

राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद राजनीति की जुबानी जंग और बढ़ गई. वित्त मंत्री अरुण जेटली के बाद अब राफेल डील के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई सबूत है तो उन्हें गिरफ्तार कराएं या फिर खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें.

चन्द्र कुमार बोस ने ट्वीटर पर राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि राफेल मामले में नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार करवाने के लिए राहुल गांधी को चुनौती देता हूं. अगर उनके पास सबूत है तो पीएम को गिरफ्तार करवाएं या खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें. यह भी पढ़ें- राफेल डील पर अरुण जेटली का राहुल गांधी को जबाब, कहा- किसी भी सूरत में नहीं होगी डील रद्द

इसी मामले में बोस ने दूसरा ट्वीट किया, राजनेताओं के बीच बौद्धिक और राजनीतिक दिवालियापन देखना वाकई दुखद है. उन्हें देश के कल्याण और विकास पर केंद्रित होना चाहिए. इसके बजाय वे चोर कौन है, यह स्थापित करने की कोशिश कर समय और ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं.

जाहिर है राहुल गांधी नरेन्द्रमोदी को गिरफ्तार नहीं कर सकते- मेरा मतलब था कि अगर पप्पू के पास सबूत हैं- वह उचित कार्रवाई के लिए पुलिस /अदालतों को जमा कर सकते है. बोस ने आगे लिखा कि लोगों के साथ क्या गलत है कृपया अपने दिमाग का उपयोग करें भले ही उसका आकर मटर के समान है. यह भी पढ़ें- राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश के चौकीदार चोरी कर गए