नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद भारत में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बताया कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार द्वारा सुझाया गया था. उनके पास और कोई विकल्प नहीं था. इस बयान के बाद राफेल डील पर विपक्ष के हमले केंद्र सरकार पर और तेज हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के लोगों की जेब से पैसा निकाला और अनिल अंबानी की जेब में डाला. जिस व्यक्ति पर आपने भरोसा किया था, उसने भरोसा तोड़ा है. देश का चौकीदार चोरी कर गया.'
राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद राजनीति की जुबानी जंग और बढ़ गई. वित्त मंत्री अरुण जेटली के बाद अब राफेल डील के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई सबूत है तो उन्हें गिरफ्तार कराएं या फिर खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें.
I challenge @RahulGandhi to arrest Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi ji if he has conclusive proof against him on #RafaleDeal ! If not prepare to go to jail yourself. @narendramodi @AmitShah @IndianNationalC @BJP4India
— Chandra Kumar Bose (@Chandrabosebjp) September 22, 2018
चन्द्र कुमार बोस ने ट्वीटर पर राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि राफेल मामले में नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार करवाने के लिए राहुल गांधी को चुनौती देता हूं. अगर उनके पास सबूत है तो पीएम को गिरफ्तार करवाएं या खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें. यह भी पढ़ें- राफेल डील पर अरुण जेटली का राहुल गांधी को जबाब, कहा- किसी भी सूरत में नहीं होगी डील रद्द
इसी मामले में बोस ने दूसरा ट्वीट किया, राजनेताओं के बीच बौद्धिक और राजनीतिक दिवालियापन देखना वाकई दुखद है. उन्हें देश के कल्याण और विकास पर केंद्रित होना चाहिए. इसके बजाय वे चोर कौन है, यह स्थापित करने की कोशिश कर समय और ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं.
Its really sad to see the intellectual&political bankruptcy among politicians- they should be focused&involved in the welfare&development of the nation-instead they are wasting their time &energy trying to establish who's the thief? Pathetic! #RafaleDeal
— Chandra Kumar Bose (@Chandrabosebjp) September 23, 2018
If people have a peasized brain its their problem -obviously @RahulGandhi can't arrest @narendramodi -what I meant if #Pappu has all the evidence-he can submit the same to the police/courts for suitable action.What's wrong with people please use your brain even if its pea sized!
— Chandra Kumar Bose (@Chandrabosebjp) September 23, 2018
जाहिर है राहुल गांधी नरेन्द्रमोदी को गिरफ्तार नहीं कर सकते- मेरा मतलब था कि अगर पप्पू के पास सबूत हैं- वह उचित कार्रवाई के लिए पुलिस /अदालतों को जमा कर सकते है. बोस ने आगे लिखा कि लोगों के साथ क्या गलत है कृपया अपने दिमाग का उपयोग करें भले ही उसका आकर मटर के समान है. यह भी पढ़ें- राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश के चौकीदार चोरी कर गए