Rahul Gandhi Cambridge Controversy: कैंब्रिज विवाद पर बोले जेपी नड्डा, देशद्रोही टूलकिट का हिस्सा बन गए हैं राहुल गांधी

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भारत के बारे में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला तेज करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी इस राष्ट्रविरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं.

(Photo Credit : ANI)

नई दिल्ली, 17 मार्च : कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भारत के बारे में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला तेज करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी इस राष्ट्रविरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं. नड्डा ने शुक्रवार सुबह मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त है. राष्ट्र द्वारा बार-बार खारिज किए जाने के बाद, राहुल गांधी अब इस राष्ट्र-विरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं.

उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और यहां जी20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर बहुमत की सरकार और भारत की 130 करोड़ जनता का अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी निर्वाचित बहुमत वाली सरकार और 130 करोड़ भारतीयों का अपमान कर रहे हैं. यह गद्दारों को मजबूत करना नहीं तो क्या है? विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और यूरोप व अमेरिका को हस्तक्षेप करना चाहिए. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है. यह भी पढ़ें : ‘हम सांसद नहीं’ : चुनावों में मतदान को अनिवार्य बनाने के अनुरोध वाली जनहित याचिका खारिज

राहुल गांधी से माफी मांगते हुए नड्डा ने कहा, राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.आजादी के बाद से भारत के इतिहास में, यहां तक कि सबसे कठिन समय में भी, भारत के किसी भी नेता ने कभी भी विदेशी शक्तियों से भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील नहीं की. यह बहुत गंभीर मामला है. लंदन में भारत और उसके लोकतंत्र के बारे में बयान देने के बाद से ही बीजेपी राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. बीजेपी चेतावनी दी है कि अगर राहुल माफी नहीं मांगते हैं, तो बीजेपी उनके खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाएगी.

Share Now

\