Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल  गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गोदामों में अनाज जरूरत से ज्यादा, लेकिन लोग भूख से मर रहे हैं
पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चीन का मुद्दा हो या दूसर अन्य मुद्दों को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) को लगातार घेर रहे हैं. मंगलवार को जहां वे पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले उन्होने ट्वीट कर सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री शाम 6 बजे देश की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं. ऐसे में उनसे पूछना चाहूंगा कि क्या वे इस बात को अपने संबोधन में बतायेंगे कि चीन को भारत की सीमा से वे कब बाहर भेजेंगे. वहीं बुधवार को राहुल गांधी भुखमरी से होने वाली मौतों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया, उन्होंने लिखा भारत मोदी निर्मित आपदाओं से पीड़ित है. भुखमरी से होने वाली मौतों की कहानियां, खासकर बच्चों की, दिल दहला देने वाली हैं. राहुल गांधी ने सवाल किया कि सरकार ऐसा कैसे होने दी सकती है, जबकि गोदामों में अनाज भरे पड़े हैं. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘अपराधी बचाओ’ मिशन के तहत किया जा रहा है यह कार्य

बता दें कि  हाल के दिनों में ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भुखमरी के मामले में 107 मुल्कों में भारत को 94वें स्थान पर रखा गया है. राहुल गांधी ने इसी वैश्विक सूचकांक के सहारे सरकार पर अपने कुछ खास 'मित्रों' की जेब भरने का आरोप लगा चुके हैं.