राहुल गांधी ने पीएम मोदी को संबोधन से पहले घेरा, कहा- लॉकडाउन से किसानों और मजदूरों को हो रही तकलीफ

पीएम मोदी के संबोधन से पहले ही राहुल गांधी ने देश में लागू लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirsu) को लेकर 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन की तारीख मंगलवार को समाप्त हो रही है. ऐसे में लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इस पर पीएम मोदी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से भी ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी गई है. हालांकि पिछले हफ्ते प्रदेश के कई मुख्यमंत्रियों से बातचीत में उनके सुझाव के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि लॉकडाउन को आगे और विस्तार किया जाएगा. क्योंकि देश में कोरोना के मामले घटने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. इसलिए कई राज्य की सरकारों ने अपने प्रदेश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. वहीं पीएम मोदी के संबोधन से पहले ही राहुल गांधी ने देश में लागू लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि पूरे देश के लिए एक जैसा लॉकडाउन करने से करोड़ों किसानों, प्रवासी कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों और कारोबार मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिस बात को  बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे में अब स्मार्ट अपग्रेड की जरूरत है. इसलिए लॉकडाउन से सभी लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े  जांच के माध्यम से ज्यादा प्रभावित इलाकों को चिन्हित करके अलग किया जाए. इसके बाद जो प्रभावित इलाके नहीं हैं उन इलाकों में कारोबार को धीरे-धीरे शुरू करने की इजाजत मिलनी चाहिए. यह भी पढ़े: पीएम मोदी की अपील पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- तालियां बजाने और टॉर्च जलाने से नहीं निकलेगा कोरोना वायरस का हल

राहुल गांधी का ट्वीट:

वहीं लॉकडाउन को लेकर ही कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसमें लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कराने कीमांग की है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा इस बात को लेकर सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण कोई भी आदमी भूखा रहने को मजबूर ना हो.

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:

बता दें कि देश में 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले रूकने के नाम नहीं ले रहा है. मौजूदा समय में देश में इस महामारी से 324 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 9352 लोग इस महामारी से प्रभावित है. जिसमें 8048 मामले पूरी तरफ से एक्टिव हैं, हालांकि पीड़ित लोगो में 980 लोग ठीक भी हुए हैं लेकिन देश में जिस हवा की रफ्तार से यह महामारी बढ़ रही है. उसको देखते हुए ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है. ऐसे में जरूरत है कि देश या दुनिया की कोई भी देश इस महामारी के इलाज के लिए जल्द से जल्द दवा खोजे नहीं तो इस बीमारी से जहां पूरी दुनिया में अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में यह आंकड़ा लाख से ज्यादा बढ़ने में देर नहीं लगेगी.

Share Now

\