'Congress Welcomes This Initiative': राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ बहस के निमंत्रण को किया स्वीकार कहा- 'देश को उम्मीद है  प्रधानमंत्री इसमें हिस्सा लेंगे'
Credit -PTI

'Congress Welcomes This Initiative': लोकसभा चुनावों को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व जजों ने पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों को, न्योता दिया था कि वे फेस-टू-फेस बहस करें. वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व जजों का यह न्योता स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी .कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है.

राहुल गांधी का ट्वीट: